केंद्रीय विद्यालय में भी एडमिशन का मौका, 1 मार्च से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

Last Updated on February 26, 2024 by admin

admission in kendriya vidhyalaya

केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने 2019-20 में दाखिले के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। केवीएस के विद्यालयों में पहली कक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 1 मार्च से शुरू होगा। पंजीकरण 19 मार्च शाम 4 बजे तक किया जा सकेगा।

पहली सूची 26 मार्च को जारी की जाएगी। दूसरी लिस्ट 9 अप्रैल को जारी होगी। दूसरी लिस्ट के बाद भी सीटें खाली रहती हैं तो तीसरी लिस्ट 23 अप्रैल को जारी होगी। आवेदन प्रक्रिया में 19 मार्च तक पर्याप्त आवेदन नहीं आने पर 30 मार्च से फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।

इसके दाखिले 8 अप्रैल से होंगे। सीटें खाली होने की स्थिति में कक्षा 2 या उसके बाद की कक्षाओं में आवेदन प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू होगी।

ग्यारहवीं कक्षा को छोड़कर दूसरी और अन्य कक्षाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शुरू होगी। यह 9 अप्रैल शाम 4 बजे तक चलेगी। आवेदक केंद्रीय विद्यालय की वेबसाइट http://kvsangathan.nic.in से दाखिले के संबंध में विस्तृत जानकारी ले सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, 11वीं कक्षा के छात्रों के दाखिले के लिए आवेदन 1 जुलाई से शुरू हो जाएंगे।

Leave a Reply